नरसिंहपुर

जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जायेगा- कलेक्टर

टीएल बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- कलेक्टर रोहित सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय- सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार समीक्षा कर लंबित शिकायतों को तत्परता से निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में आगामी कमिश्नर, कलेक्टर्स कांफ्रेंस और समाधान ऑनलाइन के विषयों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब विक्रय और माफिया के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।बैठक में अपर कलेक्टर दीपक कुमार वैद्य, एसडीएम, विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख और अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एक व्यक्ति द्वारा एक से अधिक हितग्राहियों की गारंटी देने संबंधी शिकायत सामने आने पर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश एलडीएम को दिये गये।बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। शिविरों में पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करने एवं जन समस्याओं का यथासंभव मौके पर निराकरण करने की हिदायत दी गई। माह के प्रत्येक बुधवार को ग्राम पंचायत स्तरीय और माह के प्रत्येक शुक्रवार को नगरीय क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास, समग्र स्वच्छता, मनरेगा के अंतर्गत परिसम्पत्ति निर्माण एवं अकुशल/ अर्द्धकुशल श्रम नियोजन, समग्र पेंशन, आयुष्मान कार्ड, एनआरएलएम, मध्यान भोजन कार्यक्रम, शिक्षा मिशन, संबल आदि सभी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। साथ ही लोगों की स्थानीय रोजमर्रा की समस्याओं का तत्परता से निराकरण किया जायेगा। जनसमस्या निवारण शिविर के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी। शिविर में नोडल अधिकारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी- अपनी ग्राम पंचायतों/ नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण कर निर्धारित बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे। वे देखेंगे कि पेंशन सत्यापन एवं कोई भी पात्र आवेदक शेष न रहे। दिव्यांगों का चिन्हांकन कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदाय कर आवश्यक लाभ दिया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास एवं आवास प्लस की सूची चस्पा करना सुनिश्चित कर हितग्राहियों को इसकी सूचना दी जायेगी। अटल ज्योति पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि का क्रियान्वयन एवं लाभ प्रदाय करना सुनिश्चित किया जायेगा। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जायेगा। शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड जारी किये जायेंगे। बीपीएल पात्रता परीक्षण कर प्रकरण दर्ज किये जायेंगे। सीमांकन के साथ- साथ राजस्व के प्रकरणों का भी निराकरण किया जायेगा। पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय भवनों की मरम्मत एवं पुताई आदि के कार्य कराये जायेंगे। हर घर जल नल- जल योजना के कार्य किये जायेंगे। सिटीजन चार्टर एवं समस्त पंजियों का संधारण सुनिश्चित किया जायेगा। श्रीनगर सेक्टर की ग्राम पंचायतों का भ्रमण 9 मार्च को और गाडरवारा नगरीय क्षेत्र का भ्रमण 11 मार्च को प्रस्तावित है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close