गाडरवारा

02 अपृहत नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाव कर किया गया परिजनों के सुपुर्द

गाडरवारा/नरसिंहपुर केसरी- आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता। 02 अपृहत नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाव कर किया गया परिजनों के सुपुर्द।
अपहरण के लंबित मामलो की समीक्षा उपरान्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा प्रकरण में लंबे समय से नाबालिग बालिका की दस्तयावी न होने से बालिका की पतासाजी एवं दस्तयावी हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए थाना स्तर पर पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया जाकर नाबालिग बालिका की दस्तयावी हेतु ‘‘आपरेशन मुस्कान’’ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत लगातार नाबालिग बालिकाओं की दस्तयावी की जा रही है।

थाना गाडरवारा क्षेत्र से पृथक-पृथक अपृहत हुयी थी 02 नाबालिग बालिकाएं 
दिनांक 05/01/2023 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री बिना बताए कहीं चली गयी है जिसकी आसपास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गयी कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री को संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 12/2023 धारा 363 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 08/02/2023 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री कहीं लापता हो गयी है जो घर पर नही है संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 104/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आपरेशन मुस्कान के तहत 02 नाबालिग बालिका की दस्तयावी करने में प्राप्त की गयी सफलता
नाबालिग अपहृता की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा थाना गाडरवारा एवं चौकी सिहोरा की टीम का गठन कर अपृताओं की पतासाजी कर दस्तयवी हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा अपहृता के संबंध में तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी,जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपहृता वर्तमान ग्राम घघरौला में है। सूचना अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को घघरौला रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा मौके पर गहनता से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप अपहृता को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुयी। अपहृता ने अपने कथनों में गोविंद उर्फ सडू उर्फ गुड्डू पिता मुलायल वंशकार उम्र 32 वर्ष निवासी घघरौला द्वारा बहला फुसलाकर,शादी का प्रलोभन देकर अपहृता के साथ गलत काम करना बताया। जिसके कथनानुसार बताये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जे.आर. प्राप्त की गई।
इसी प्रकार विवेकानंद वार्ड गाडरवारा से गुम हुई अपहृता की दस्तयाबी हेतु गठित टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपहृता छीपा तिराहा गाडरवारा में देखी गई है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मौके पर रवाना अपहृता की पतासाजी कर दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुयी।

अपृहत नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम को किया जावेगा पुरस्कृत
थाना गाडरवारा अंर्तगत अपृहत हुयी बालिकाओं की पतासाजी एवं दस्तयावी में थाना प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह बघेल, उप निरीक्षक मूलचंद यादव, उप निरीक्षक श्रीराम रघुवंशी, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक परमानंद, आरक्षक बालकिशन, आरक्षक बालबिहारी, कृष्णमुरारी, महिला आरक्षक राजकुमारी एवं सायबर सेल अरक्षक अभिषेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

प्रबंध संपादक ऋचा प्रियदर्शनी की रिपोर्ट

Tags

Related Articles

Back to top button
Close