नरसिंहपुर

उपायुक्त ताजुद्दीन शेख ने केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर के नवनिर्मित विकास कार्यों का उद्घाटन किया

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर में आज दिनांक 01.04.2023 को विद्यालय के नवर्निमित एवं पुर्ननिर्माण कार्यों का उद्घाटन, जबलपुर संभाग के उपायुक्त ताजुद्दीन शेख द्वारा किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन के साथ विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार तुमसरे द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ ही शिलालेख का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रैम्प एवं साइकिल स्टेण्ड का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम एवं विद्यालय में संपन्न हुए नवनिर्माण तथा पुर्ननिर्माण कार्यों का निरीक्षण उपायुक्त महोदय एवं उपस्थित सदस्यों द्वारा किया गया। विद्यालय प्राचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ से केंद्रीय विद्यालय,जबलपुर संभाग के उपयुक्त ताजुद्दीन शेख एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक गर्ग, डॉ. सुधीर सिंघई एवं श्रीमती किरण ठाकुर का स्वागत पुष्प गुच्छ द्वारा किया। अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के कार्यों की समीक्षा की एवं उपायुक्त ताजुद्दीन शेख द्वारा करवाए गए कार्यो का प्रतिबिम्ब प्रस्तुत किया। केन्द्रीय विद्यालय नरसिंहपुर में सत्र 2020-21 में कक्षा बारहवीं में सीबीएसई परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विज्ञान संकाय की कुमारी अदिति गर्ग एवं वाणिज्य संकाय की कुमारी खुशी गुप्ता को प्रमाण पत्र एवं दस-दस हजार रु.की राशि उपायुक्त श्री शेख द्वारा प्रदान की गई। सत्र 2020-21 में कक्षा दसवी में सीबीएसई परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु.साक्षी कोरी को प्रमाण पत्र एवं पांच हजार रु. की राशि देकर सम्मानित किया । कक्षा सातवीं के अर्थव राज सिंघेल द्वारा अपने हाथों से उपायुक्त महोदय का बनाया गया छायाचित्र भेंट किया जिसकी प्रशंसा उपायुक्त श्री शेख द्वारा की गई। प्राचार्य अरुण कुमार द्वारा उपायुक्त श्री शेख को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अपने उद्बोधन में माननीय उपायुक्त महोदय ने आज से प्रारम्भ होने वाले नवीन शैक्षणिक सत्र की बधाई प्रेषित की तथा विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं एवं अच्छे से अच्छा परिणाम प्रदान करने की शुभकामनाएं व्यक्त की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम अपनी पूर्णता को प्राप्त हुआ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close