नरसिंहपुर

आमजन वेबसाइट व फोन पर ले सकेंगे कोविड टीकाकरण की जानकारी

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- कलेक्टर वेद प्रकाश की पहल पर जिले में कोविड टीकाकरण की जानकारी आमजन तक आसानी से पहुंचाने के लिये वेबसाइट https://narsinghpur.covidstatistics.in बनाई गई है, इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिले के विभिन्न स्थानों पर होने वाले टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते हैं। इस वेबसाइट पर Vaccine Info पर जाकर टीकाकरण सत्र, वैक्सीन की उपलब्धता एवं वैक्सीन के प्रकार की जानकारी ली जा सकती है। यह जानकारी अपर कलेक्टर विकास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केके भार्गव ने दी है।
इस सिलसिले में आमजन टीकाकरण के बारे में कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन में स्थित कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 07792- 230681 पर और संबंधित विकासखण्ड के बीएमओ/ बीपीएम से भी संपर्क कर सकते हैं।
बीपीएम गोटेगांव का मोबाइल नंबर 8770824578, बीएमओ नरसिंहपुर का मोबाइल नंबर 9425469027, बीएमओ करेली का मोबाइल नंबर 9425654437, बीएमओ चांवरपाठा का मोबाइल नंबर 8319131512, बीएमओ सांईखेड़ा का मोबाइल नंबर 9977577066 और बीपीएम चीचली का मोबाइल नंबर 7000370848 है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close