नरसिंहपुर

जिले में यूरिया का पर्याप्त भंडारण

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- किसानों की मांग के अनुरूप जिले में यूरिया का पर्याप्त भंडारण किया गया है। किसान रकबे के आधार पर अपनी आवश्यकता व पात्रतानुसार एक बारे में अधिकतम 20 बोरी यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार किसान एक माह में सभी प्रकार के उर्वरक की अधिकतम मात्रा 50 बोरी का उठाव कर सकते हैं।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान किसानों के लिए जिले के सभी डबल लॉक केन्द्रों, सेवा सहकारी समितियों और पंजीकृत निजी विक्रेताओं के यहां यूरिया उपलब्ध रहेगा। इससे कोरोना कर्फ्यू के दौरान कृषि कार्य प्रभावित नहीं होगा। उर्वरक प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा या शिकायत होने पर किसान उप संचालक कृषि नरसिंहपुर राजेश त्रिपाठी के मोबाइल नम्बर 9406904009 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उर्वरक प्राप्त करने के दौरान किसानों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। साथ ही मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close