नरसिंहपुर

प्रशासन नहीं सुन रहा लाइट एंड साउंड एसोसिएशन की गुहार

कोरोना महामारी में ढप्प पढ़ा कारोबार

■ लाईट एंड साउंड एशोसिएशन ने की मदद की गुहार

■ कलेक्टर को ज्ञापन देकर वैवाहिक सीज़न में की छूट की मांग

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- मार्च एवं अप्रैल महीने में सबसे अधिक शादी होती है तथा इन दो महीनों में डीजे, टेंट व लाइट मालिकों की अच्छी कमाई होती है। परन्तु इस वर्ष भी कोरोना ने पहले से अधिक विकराल रूप लिया है। दिन पे दिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इस कारण लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे साउंड लाइट, डिस्को लाइट, घोड़ा बघ्घी, बैंड, टेंट आतिशबाजी, केटर्स, फ्लावर डेकोरेशन एवं वैवाहिक कार्यक्रम से जुड़े लोगों को भारी नुकसान हो रहा है। जो भी बुकिंग हुई थी उसे भी रद्द कर दिया गया है।

अप्रैल महीने में शादी विवाह के साथ बड़े कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं परंतु इस कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष से व्यापार बंद होने के कारण परिवार एवं उनसे जुड़े कर्मचारीयों पर संकट आ पड़ा है।
साउंड लाइट, डिस्को लाइट, घोड़ा बघ्घी, बैंड,
टेंट आतिशबाजी, केटर्स, फ्लावर डेकोरेशन एवं सभी व्यापार से जुड़े व्यापारी लोगों को हर प्रकार का टेक्स देना पढ़ रहा है। जैसे दूकान का किराया, गोदाम का किराया, कर्मचारियों की पेमेंट, मेंटेनेन्स खर्च इन सभी कारणों के वजह से परिवार का खर्च चलाना भी असमर्थ हो रहा है।

कलेक्टर को ज्ञापन देकर वैवाहिक सीज़न में की छूट की मांग
इसी प्रकार नरसिंहपुर के लाईट एंड साउंड एशोसियेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने बीते दिवस कलेक्टर नरसिंहपुर के नाम एक ज्ञापन सौपते हुए मदद की गुहार लगाई।  ज्ञापन सौपने के बाद एशोसियेशन अध्यक्ष अतीश मेहरा ने बताया कि कोरोना कहर के चलते लागू की गई बंदिशो के कारण उनका व्यवसाय पिछले एक साल से लगभग समाप्त हो गया है। जैसे-तैसे गत वर्ष के अन्तिम माह एवं इस वर्ष के शुरुवाती माहो में कुछ आर्डर मिले थे कि फ़िर कोरोना के कारण बंदिशे लागू हो गई ।
ज्ञापन में मांग की गई है की जिला प्रशासन उनकी स्थिति को देखते हुए कुछ ठोस मदद करे एवं इसी माह के अन्तिम सप्ताह से शुरु हो रहे वैवाहिक सीजन के लिये छूट प्रदान करे। ज्ञापन में प्रतिनिधी मंडल अध्यक्ष अतीश मेहरा के अलावा एशोसिएशन के संरक्षक प्रकाश केवट,विनोद ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मुकेश कोष्ठी,विक्रम वैष्णव,योगेश विश्वकर्मा,शिवम रजक,सलमान खान, संजय यादव नरेंद्र विश्वकर्मा,गोविंद कश्यप ,करन ठाकुर शामिल थे।

इसके पहले भी लाइट एंड साउंड एसोसिएशन द्वारा उनकी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा गया था लेकिन शासन द्वारा उनकी कोई भी ठोस सहायता नहीं की गई। अगर ऐसें ही चलता रहा तो उनकी स्तिथि गंभीर हो जायेगी।

प्रबंद संपादक मोहम्मद आमिर खान की रिपोर्ट

Tags

Related Articles

Back to top button
Close