नरसिंहपुर

संक्रामक रोगों के इलाज के लिए दिया गया इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म सिस्टम का प्रशिक्षण

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- संक्रामक एवं संचारी रोगों का पता लगाकर उसका इलाज शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार ने इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफार्मेशन प्लेटफार्म एप शुरू किया है। इस एप पर बीमारी का पता चलते ही रियल टाईम में डेली डाटा अपलोड किया जा सकेगा। एक अप्रैल से इंटीग्रेटेड प्लेटफार्म सिस्टम पर काम शुरू हो जायेगा। इस संबंध में डॉक्टर, पैथोलाजिस्ट एवं एएनएम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुरबड़ा में यह प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर एपिडेमियोलाजिस्ट डॉ. गुलाब खातरकर एवं जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी कुंवर सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस एप पर 33 प्रकार की बीमारियों को शामिल किया गया है। बीमारी का पता लगते ही एएनएम द्वारा रियल टाईम में जानकारी अपडेट की जायेगी। डेली रिपोर्टिंग में पी./ एल./ एस. फार्म से रिपोर्टिंग होगी। अभी तक 7 दिनों में एक बार रिपोर्टिंग होती थी, लेकिन अब इस एप से डेली रिपोर्टिंग होगी।
प्रशिक्षण में सीबीएमओ डॉ. जीपी भनारिया, डॉ. कौशल तिवारी, डॉ. प्रणव शेण्ड्ये, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक आरएस शर्मा, सतेन्द्र मर्सकोले, बीईई  दीपेश नेमा, बीसीएम अनबर मंसूरी, नितिन श्रीवास्तव, प्रभारी सेक्टर सुपरवाईजर, अर्पित दुबे और विकासखंड की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हुई।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close