भोपाल
वक़्फ़ की पाठशाला से मुतवल्ली सीखेंगे कामकाज

भोपाल/नरसिंहपुर केसरी- मध्यप्रदेश वक़्फ़ बोर्ड अब नए कलेवर में आने वाला है यहां वक़्फ़ के युवा प्रशासक दिलीप यादव और युवा तुर्क सीईओ जमील अहमद की वक़्फ़ की पाठशाला में प्रदेश के मुतवल्लियों को वक़्फ़ के कामकाज के बारे में सिखाया जाएगा। पुराने पैटर्न में काफी लंबे अर्से से चल रहे वक़्फ़ बोर्ड को युवा प्रशासक एवं सीईओ ने अब नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया है।