नरसिंहपुर
पौधे लगा कर मनाया युवा सप्ताह

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक प्रणीत बालाजी सांगवीकर एवं लेखापाल राजकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम सगोनी खुर्द में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत एन वाई वी दीपक पटेल ने मंडल के सदस्यों के साथ वृक्ष लगाए साथ ही सभी सदस्यों को वृक्ष लगाने और उनके संरक्षण करने के दायित्व के प्रति जागरूक किया गया कार्यक्रम में मंडल के सदस्य चंद्रभान पटेल राजेंद्र पटेल, रोहित सेन, नोकेलाल लोधी की उपस्थिति रही कार्यक्रम का आयोजन एनवाईवी दीपक पटेल द्वारा किया गया।