युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है विवेकानंद – डॉ. परमार

करेली/नरसिंहपुर केसरी- महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आज 12 जनवरी को रासेयो के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई जिसमें आमंत्रित अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि और दीपप्रज्वलन किया । कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. यू एस परमार ने स्वामी विवेकानंद को युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत बताते हुए उनकी कही गई बातों को राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल मंत्र बतलाया। कला संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ ए.के बाजपेई ने स्वामी विवेकानंद के द्वारा दी गई शिक्षा की परिभाषा को उल्लेखित करते हुए शिक्षा को युवाओं के लिए आवश्यक बतलाया कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज नेमा ने किया कार्यक्रम में डॉ ऐ के अग्रवाल, संजीव व्यवहार, डॉ संजीव चौबे डॉ तिलक राजपूत, डॉ अनिता चौहान, अंशुल नेमा तरुण कोल, पवन साहू आदि सम्मलित हुए ।