चंद्रप्रताप सिंह लोधी भू-माफिया द्वारा 15 हजार वर्ग फिट पर किए गए अवैध कब्जा कर बनाए भवन को जमींदोज किया गया

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- गुण्डे, वदमाश एवं माफियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त भू-माफिया द्वारा 15 हजार वर्ग फिट पर किए गए अवैध कब्जा कर बनाए भवन को पुलिस अधीक्षक अजय सिंह एवं कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा की मौजूदगी में जमींदोज किया गया।
जिले अंतर्गत जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त् टीम द्वारा अवैध रूप से निर्मित अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई निरन्त र की जा रही है। आज मंगलवार को बरमान में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कलेक्टर वेद प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की मौजूदगी में की गई। राजस्वे विभाग, पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए बरमान में राव चंद्र प्रताप सिंह द्वारा लगभग 15000 वर्ग फीट पर अवैध रूप कब्जा कर बनाए गए भवन को जमींदोंज किया गया। भूमि की कीमत लगभग 6 करोड़ एवं भवन की कीमत लगभग 1 करोड़ आंकी गयी है।
राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी पिता राव नेतराम सिंह लोधी निवासी बरमान सट्टा,जुआ जैसी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। आरोपी राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी के विरूद्ध पूर्व में पंजीबद्ध किए गए अपराध का विवरण निम्नानुसार है
1- प्रार्थी दीपक पिता उत्तमचंद धुरा निवासी वरमान कर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 223/2004 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज।
2- अपराध क्रमांक 39/2006 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट।
3- प्रार्थी राजीव ठाकुर पिता धनश्याम ठाकुर निवासी वरमान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/2010 धारा 294, 323, 506, 147 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।
4- अपराध क्रमांक 248/2010 धारा 4 (क) जुआ एक्ट।
5- अपराध क्रमांक 281/2010 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं 109 भादवि
6- प्रार्थी विमलेश पटेल पिता हरीश चंद पटेल निवासी वरमान की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 131/2011 धारा 294, 353, 189 एवं 506 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसके अतिरिक्त आरोपी राव चंद्रप्रताप सिंह लोधी के विरूद्ध वर्ष 2010 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर इस्तगासा क्रमांक 412/2010 धारा 107, 116 (3) जा. फौ. एवं इस्तगासा क्रमांक 08/2011 धारा 110 जा.फौ. कायम किया गया है।
जिले अंतर्गत गुण्डे, वदमाश एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गयी कार्यवाही के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी महंती मरावी, करेली थाना प्रभारी अनिल सिंघई, तहसीलदार पंकज मिश्रा, चैकी प्रभारी अनिल भगत, पुलिस विभाग के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।