अपृहत 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब एवं अपहरण के मामले मे 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना ठेमी पुलिस को सफलता

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के अजय सिंह के निर्देशन में “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना ठेमी पुलिस को सफलता। अपृहत 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब एवं अपहरण के मामले मे 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। थाना ठेमी अंतर्गत ग्राम इन्द्रनगर, नयागांव निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी 14 वर्षीय पुत्री को ग्राम बम्होरी का एकम चैाधरी जो हमेशा गांव आता जाता था अपृहत कर ले गया है। सूचना पर आरोपी एकम चैाधरी के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 361/2020 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।
नाबालिग बालिका की तत्काल दस्तयावी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु दिए गए थे निर्देश
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा प्रकरण की कायमी उपरांत मामला नाबालिग बालिका से संबंधित होने एवं नामजद आरोपी होने पर उसकी गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी ठेमी एस एल झारिया, उनि सरोज रामसखा, प्रधान आरक्षक सतीश राजपूत, आरक्षक चंद्रप्रताप पटैल, आरक्षक रोहित चंपुरिया, आरक्षक लक्ष्मण उईके, सैनिक शंकर, महिला आरक्षक सोनम रजक, महिला आरक्षक देवयानी राजपूत की टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए थे।
अपृहत बालिका को दस्तयावी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर दी गयी थी दबिश
पुलिस टीम द्वारा अपृहता की दस्तयावी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु सक्रीयता से कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर सिवनी, छपारा, लखनादौन, हरई, छिन्दवाडा एवं अन्य स्थानों पर दबिश दी गयी। कार्यवाही के दौरान सक्रय किए गए मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि अपृहता एवं आरोपी वर्तमान में नागपुर में है सूचना पर टीम को नागपुर रवाना किया गया पुलिस टीम के नागपुर पहुचने पर जानकारी प्राप्त हुयी कि अपृहता एवं आरोपी उस स्थान से किसी अन्य स्थान पर चले गए है। इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुयी कि आरोपी एकम चैाधरी के पिता तोफान चैधरी एवं मां सुमन बाई द्वारा नाबालिग अपृहता एवं आरोपी एकम चैाधरी की शादी कराकर अपने साथ छिन्दवाडा, नरसिंहपुर बार्डर पर लालपुल एवं परतापुर के जंगल में रह रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी जिस पर अपृहता को दस्तयावी करने में सफलताप्राप्त हुयी। अपृहता की दस्तयावी उपरान्त पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी एकम चैाधरी द्वारा उसे लालच देकर एवं बहलाफुसलाकर ले गया था एवं लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा था एवं उसे उसके घर वालो से मिलने नही दे रहा था। आरोपी एकम चैाधरी एवं उसके पिता तोफान, मां सुमनबाई उसको जबरन जंगल में रोककर रखे हुए थे। नाबालिग अपृहता की दस्तयावी उपरान्त उसके द्वारा दिए गए कथनों के आधार पर आरोपी एकम चैाधरी, तोफान चैाधरी एवं सुमन को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध दर्ज अपराध में धारा 363, 366, 368, 376, 376 (3), 376 (2) (एन) 34 भादवि एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।