नरसिंहपुर

जैन मंदिर में चेारी के अज्ञात आरोपियों को 2 घंटे कं अंदर किया गया गिरफ्तार

लाखों की कीमत की अष्टधातु की बनी मूर्ति एवं अन्य सामग्री की गयी थी चेारी 

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में चैाकी बरमान, थाना सुआतला पुलिस को सफलता। जैन मंदिर में चेारी के अज्ञात आरोपियों को 2 घंटे कं अंदर किया गया गिरफ्तार।

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- आज दिनांक 27.11.2020 को चैाकी बरमान, थाना सुआतला में दीपक गोरा जैन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात चोर के द्वारा वरमान स्थित जैन मंदिर मे चोरी कर अष्टधातु के 2 सिहासन, 4 बड़े छात्र, 3 छोटे छात्र, 2 सिहासन बड़े चक्र, 1 छोटा सिहासन चक्र, 8 प्रतिहार, 1 मान स्तंभ, 1 सिद्ध भगवान, 1 सिहासन बड़ी, 1 डीवीआर, 1 सप्लाई बोर्ड, 1 एलजी कंपनी का एलइडी टीवी, 1 यंत्र, 1 कैमरा सामान्य. एक टीवी, एक डीवीआर, एक कैमरा, कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चैकी बरमान प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 601/2020 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

■ अज्ञात चेारों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा मोहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बरमान अनिल कुमार भगत, सउनि मूलचंद यादव, प्रधान आरक्षक आर एस शर्मा, आरक्षक शुभम कौशिक, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक राजेश, आरक्षक राधेश्याम, महिला आरक्षक सना खान, महिला आरक्षक अंकिता, सैनिक प्रदीप, सैनिक रामकृष्ण, सैनिक विनोद एवं सैनिक विमलेश की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

अज्ञात चोरों की पतासाजी कर 2 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार
बरमान स्थित जैन मंदिर में चेारी की सूचना प्राप्त होते ही गठित की गयी टीम द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए गहनता से पतासाजी की एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना के आधार पर बरमान के रहने वाले आकाश पिता रामकुमार जोगी उम्र 21 वर्ष, राजेश पिता लक्ष्मी नोरिया उम्र 30 वर्ष एवं राधाबाई पति कल्लू उम्र 39 वर्ष को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गयी। पूछताछ पर सफलता प्राप्त करते हुए गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों द्वारा उक्त चेारी की घटना को स्वीकार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों द्वारा चेारी करना कबूल करने पर उनकी निशादेही पर चेारी किया गया शतप्रतिशत मशरूका भी बरामद किया जाकार आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close