नरसिंहपुर

आर.पी.एफ. एवं जी.आर.पी. एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की समन्वय बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रृद्धालुओं द्वारा रेल एवं सड़क मार्ग से अयोध्या जाने एवं उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार, नरसिंहपुर द्वारा आयोजित की गयी आर.पी.एफ. एवं जी.आर.पी. एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक
उल्लेखनीय है कि दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे जो कि रेल. सडक मार्ग के माध्यम से अयोध्या की ओर प्रस्थान करेगें अयोध्या जाने हेतु नरसिंहपुर से होते हुये बहुत ज्यादा ट्रेनें गुजरेंगी, इसके साथ ही काफी संख्या में श्रद्धालू सड़क मार्ग से भी अयोध्या जायेंगे जिनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर अमित कुमार द्वारा आज दिनॉक 18.01.2024 को दोपहर 2 बजे पुलिस कार्यालय बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में मुख्य रूप के आरपीएफ से वरिष्ठ कमांडेंट अरूण त्रिपाठी एवं बडी संख्या में अधिकारी रहे मौजूद-  अयोध्या जाने वालें श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दुष्टिगत रखते हुये आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार, आरपीएफ से वरिष्ठ कमांडेंट अरूण त्रिपाठी, अति. पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर, नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी नरसिंहपुर, मोनिका तिवारी, एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा, एसडीओपी, गोटेगांव भावना मरावी, रक्षित निरीक्षक, लवली सोनी, प्रभारी जिविशा करूणा द्विवेदी, आरपीएफ निरीक्षक गोपाल मीना, थाना प्रभारी गाडरवारा (जीआरपी) व्ही.पी.मिश्रा, थाना प्रभारी गाडरवारा, विक्रम रजक, थाना प्रभारी कोतवाली, गौरव चाटे, थाना प्रभारी गोटेगांव, सुभाष बघेल, थाना प्रभारी, यातायात, रत्नाकर हिग्वें, थाना स्टेशनगंज से उनि संग्राम सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये।

समन्वय बैठक का उद्देश्य अयोध्या जा रहे श्रृद्धालुओं को नहीं होना चाहिये किसी प्रकार की परेशानी –  बैठक के दौरान सभी अधिकारियों के मध्य पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा यह बिन्दु रखे गये कि ट्रेन एवं सड़क मार्ग से अयोध्या जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारा प्रमुख दायित्व है, किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिये यदि किसी श्रद्धालू को कोई मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल मदद की जावे। नरसिंहपुर से होते हुये अयोध्या जाने वाली ट्रेनों की जानकारी एक दूसरे से शेयर करें ताकि छोटे स्टेशनों से भी ट्रेन गुजरते समय जी.आर.पी./आर.पी.एफ के अलावा स्थानीय बल तैनात किया जा सके। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के सभी थाना प्रभारी भी लगातार अपने क्षेत्र में पैट्रोलिंग कराते हुये अयोध्या जा रहे श्रृद्धालुओं को अपने अपने क्षेत्र से सकुशल सुरक्षित पास करायेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जावे।

ट्रेनों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं हाईवे पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर रखी जावे नजर –  बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ट्रेनों, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं हाईवे पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर नजर रखी जावे एवं किसी भी प्रकार की सूचना होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें साथ ही आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट अरूण त्रिपाठी द्वारा भी बैठक के दौरान कहा गया कि आरपीएफ, जीआरपी एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देश दिये गये एवं सर्तकता पूर्वक एक दूसरे के साथ समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जावे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close