इंदौर
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सदभावना मिलन समारोह सम्पन्न
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

इंदौर/नरसिंहपुर केसरी- मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा दिनांक 21-11-2020 को प्रेस क्लब इंदौर में सद्भावना मिलन समारोह कार्यक्रम मंच के मध्य प्रदेश प्रभरी मो. फारूक खान द्वारा आयोजित किया गया जिसमे राष्ट्रीय सवंयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व मंच के अखिल भारतीय मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, मंच के राष्ट्रीय संयोजक एस के मुद्दीन उपस्थित थे कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मो. हुसैन पठान सहित कई जिलों के जिला संयोजक उपस्थित थे कार्यक्रम मे विशेष तौर पर शेख शहज़ाद, हाजी सलीम खान,अज्जू भाई, रफ़ीक़ खान, हाजी इल्यास कुरेशी, मुबारिक शेरानी, मुंशी घोच, नईम फतेह, आसिफ खान, मेहमूद नागोरी, सोहैल शाह, समाजसेवी अकील खान, इरफान खाान, आदि अनेक मंच के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।