नरसिंहपुर

अपृहत 12 वर्षीय नाबालिग बालक को किया गया दस्तयाव

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में जिले मे थाना तेन्दूखेडा पुलिस को सफलता। अपृहत 12 वर्षीय नाबालिग बालक को किया गया दस्तयाव। दिनांक 19/09/2021 को थाना तेन्दूखेडा में फरियादी दशरथ ठाकुर निवासी जामुनपानी, तेन्दुखेड़ा द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि परिवार गोंडवाना के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अनाज मण्डी तेंदुखेडा आया था उसके साथ उसका एक 12 वर्षीय पुत्र भी था जो शाम 5 बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर वापस जाकर देखा तो उसका पुत्र नही पहुँचा सभी आस-पास तलाश करने पर नहीं मिला साथ ही जान पहचान के लोगों से पूछजाछ पर जानकारी प्राप्त हुयी कि अनाज मण्डी तेन्दुखेड़ा के पास से रामकिशन ठाकुर निवासी गोरखपुर थाना देवरी ज़िला रायसेन व हलकू ठाकुर निवासी वार्ड न 14 जामुनीया तेन्दुखेड़ा ने अपनी मोटर साइकल से उसके नाबालिग बालक को बहला फुसला कर अपने साथ लेकर गये है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 390/21 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालक की अपहरण सूचना पर तलाश हेतु गठित की गयी थी 03 विशेष टीमें 
फरियादी दशरथ ठाकुर निवासी जमुनिया के नाबालिग बालक की अपहरण सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा मेहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में थाना तेन्दूखेडा पुलिस से निरीक्षक श्रगेश राजपूत, उनि अक्रजय धुर्वे, उनि रूचिका सूर्यवंशी, आरक्षक भगवानदास एवं आरक्षक अमन की पृथक-पृथक तीन टीमों का गठन किया जाकर बालक की दस्तयावी हेतु निर्देश दिए गए थे।

अपृहत नाबालिग बालक को जिला रायसेन से किया गया दस्तयाव
अपृहत नाबालिग बालक की तलाश हेतु गठित की गयी पुलिस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पतसाजी की गयी साथ ही आस-पास के जिलों में पुलिस टीमों को रवाना किया गया जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि रामकिशन ठाकुर निवासी गोरखपुर थाना देवरी ज़िला रायसेन व हलकू ठाकुर निवासी वार्ड न 14 जामुनीया तेन्दुखेड़ा वर्तमान में ग्राम छींद, थाना सिलवानी जिला रायसेन में है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम छींद में घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप आरोपियों को गिरफ्त में लेने एवं अपृहत नाबालिग बालक को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी।

परिजनों के आशंका व्यक्त की है संभवतः नरबली के उद्देश्य से किया गया था नाबालिग बालक का अपहरण
अपृहत बालक की दस्तयावी कर अपहरण करने वाले दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त बालक के अपहरण के संबंध में परिजनों के आशंका व्यक्त की है संभवतः नरबली के उद्देश्य से किया गया था नाबालिग बालक का अपहरण थाना तेन्दूखेडा पुलिस द्वारा की त्वरित कार्यवाही के चलते एक गंभीर घटना को घटित होने से रोका गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त न्यायालय पेश किया गया है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close