Breaking Newsनरसिंहपुर
20 अगस्त को सदभावना दिवस

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरीभारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्णय लिया है कि 20 अगस्त 2020 को सदभावना दिवस के रूप में मनाया जायेगा। सभी शासकीय कार्यालयों में 20 अगस्त को पूर्वान्ह 11 बजे अधिकारियों और कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई जायेगी। इस दौरान कोरोना वायरस/ कोविड- 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस सिलसिले में सामान्य प्रशासन विभाग ने निर्देश जारी किये हैं।