जबलपुर समाचार

डियूटी के दौरान सोशल डिस्टेंस बरकरार रखें-आई जी

अधिकारी और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन ने पुलिस उपमहानिरीक्षक जबलपुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर के साथ चैंकिंग प्वाईट ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से की चर्चा, सभी को प्रदाय किये ग्लब्ज,

जबलपुर/नरसिंहपुर केसरी- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 40 दिनों से जबलपुर जिले को लाॅक डाउन किया गया है, ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं आ रही है, को जानने हेतु आज दिनाॅक 29-4-2020 को पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री भगवत सिंह चैहान (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री मनोहर वर्मा (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) गोराबाजार होते हुये कपूर क्रांसिंग, छोटी लाईन फाटक, मदनमहल चैक, त्रिपुरी चैक होते हुये पिसनहारी की मढ़िया पहुंचे, रास्ते में पड़ने वाले सभी चैकिंग प्वाईटों पर रूक कर ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से चर्चा की, तथा कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, सिर्फ सावधानी बरतना है आप सभी बहुत ही अच्छी ड्यूटी कर रहे हैं, किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं, पूरा पुलिस विभाग आपके साथ है। ड्यूटी के दौरान सामाजिक दूरी बनाकर रखे, हर आधा-एक घंटे में सैनेटाईजर का उपयोग करें एवं साबुन से हाथ धोयें, गर्म पानी का गरारा करें एवं गर्म पानी पियें, कभी भी किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो निःसंकोच बतायें। साथ ही चैकिंग प्वाईट पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को वॅाशेबल हैण्ड ग्लब्ज भी प्रदाय किये गये।
उल्लेखनीय है कि आज दिनाॅक 29-4-2020 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के द्वारा शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मास्क, सैनेटाईजर, ग्लब्ज एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली होम्योपैथी एवं विटामिन ‘‘सी’’ की दवाईयाॅ प्रदान करायी गयी है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close