गाडरवारा

एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह ने किया गाडरवारा परियोजना का निरिक्षण

गाडरवारा/नरसिंहपुर केसरी- एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह व श्रीमती किरण सिंह,
अध्यक्षा, संयिकता महिला समिति 2 दिवसीय दौरे पर गाडरवारा परियोजना
पधारे जहाँ उनका स्वागत क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम 2) श्री विनोद
चौधरी व कार्यकारी निदेशक श्री अनिल कुमार पाण्डेय ने किया। श्री गुरदीप सिंह
ने सर्वप्रथम परियोजना गेट नंबर 2 का उद्घाटन किया। इसके पूर्व सीअईएसएफ
के द्वारा गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक, वरिष्ठ
अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने परियोजना प्रमुख व अन्य अधुकारियों के साथ यूनिट 1 व यूनिट 2 के
कण्ट्रोल रूम, टरबाइन, बायलर, सेफ्टी सेंटर, एफ जी डी स्टेशन, कोल् हैंडलिंग, का
निरिक्षण किया। उसके उपरांत वे लोको से एनटीपीसी रेलवे स्टेशन पहुंचे और
वहा स्तिथ स्टेशन का निरिक्षण किया। इसी कड़ी में वे मेकअप वाटर पंप जो की
ककरा घाट में स्तिथ है वहां पहुंचे और वहां की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सम्मलेन कक्ष में महाप्रबंधको व विभागाध्यक्षों के साथ समिक्षा बैठक की
और गाडरवारा परियोजना के उत्पादन के संदर्भ में विचार विमर्श किया तथा
सभी को बेहतर उत्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंत में उन्होंने युवा
कार्यपालकों के साथ भी मुलाक़ात की जहाँ उन्होंने उनसे रूबरू होकर उनका
हाल-चाल जाना।
वहीँ श्रीमती किरण सिंह, अध्यक्षा संयुक्ता महिला समिति के पधारने पर अवनि
महिला मंडल द्वारा उनका स्वागत किया गया व उनके लिए एक कार्यक्रम का
आयोजन किया गया। उन्होंने बल भवन “उमंग” का भी उद्घाटन किया। उसके
उपरांत वे ग्राम गंगई पहुंची जहाँ उन्होंने शासकीय स्कूल में विज्ञान लैब और
स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन किया और बच्चो को खूब मन लगा के पढने को भी
प्रेरित किया। उसकी कड़ी में वे सिलाई प्रशिक्षण शिविर पहुंची और मौजूद सभी
महिलाओं से मुलाक़ात की। शाम के समय श्रीमती किरण सिंह प्रयास पहुंची जहाँ
एनटीपीसी अधिकारीयों द्वारा बच्चो को फ्री कोचिंग क्लास दी जाती है। उन्होंने
प्रयास का जायज़ा लिया व मौजूद बच्चो से भी मुलाक़ात की। वे परियोजना स्तिथ

बाल भारती पब्लिक स्कूल भी पहुंची जहाँ उनके लिए स्कूल के बच्चो द्वारा एक
सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश की गयी।
दुसरे दिन श्री गुरदीप सिंह व श्रीमती किरण सिंह ने आवासीय परिसर, नर्मदा
विहार परिसर में वृक्षोपन किया। अगली कड़ी में श्री गुरदीप सिंह ने यूनियन और
एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी मुलाक़ात की।
उनके पधारने पर बल भवन के द्वारा एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया
जिसको सबने खूब सराहा।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close