नरसिंहपुर

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी से 21 जनवरी तक

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को रविवार 19 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत नजदीकी पोलियो बूथ में पोलियो टीका की दो बूंद दवा पिलाई जाएगी। जिले के सभी अभिभावकों से अपील की जाती है कि अपने बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि जिले में पोलियो की दवा मेला, बाजार, बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेशन, मंदिरों मे भी उपलब्ध रहेगी। इस अभियान हेतु जिले में कुल टीमें 1239, कर्मचारी 2478, पर्यवेक्षक हेतु 157 सुपरवाईजर एवं 20 वैक्सीन वितरण केन्द्र बनाये गये है। सभी माननीय जनप्रतिनिधियो, एनजीओ, सरपंच, पार्षद एवं स्वैच्छिक सेवा संस्थाओ से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
जिले की आम जनता से अपेक्षा की जाती है कि अपने आसपास में कम से कम एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाने में सहयोग करें। जिला नरसिंहपुर में शतप्रतिशत पोलियो की दवा का सेवन कराया जा रहा है।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close