मुख्य न्यायाधिपति ने किया विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन

जबलपुर/नरसिंहपुर केसरी- मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति जस्टिस श्री ए.के. मित्तल ने आज उच्च न्यायालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए तैयार किये गये वर्ष 2020 के कैलेण्डर का विमोचन किया ।
मध्यप्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति जस्टिस श्री संजय यादव तथा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष न्यायमूर्ति जस्टिस्श्री सुजय पाल के निर्देशन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं उनकी टीम द्वारा तैयार किया गया यह कैलेण्डर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों की गतिविधियों का संक्षिप्त रूप है । इस कैलेण्डर का वितरण समस्त राज्य प्राधिकरणों एवं शासन के समस्त विभागाध्यक्षों को किया जायेगा, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन में उनका समुचित समन्वय एवं सहयोग प्राप्त हो सके। इसके साथ ही इस कैलेण्डर के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य राज्य प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी अंतिम पंक्ति में खडे व्यक्ति तक पहुंचाना भी है ।
इस कैलेण्डर के अतिरिक्त म.प्र. राज्य प्राधिकरण द्वारा माह अक्टूबर 2018 से माह अक्टूबर 2019 तक प्रकाशित न्यूजलेटर, साइबर अपराध से संबंधित पुस्तक “जरा सी सावधानी” एवं मौलिक कर्त्तव्यों पर ध्यान आकृष्ट कराने हेतु निर्मित पेन स्टेण्ड का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में समस्त न्यायमूर्तिगण के साथ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव श्रीमती गिरिबाला सिंह, उपसचिव श्री डी.के.सिंह एवं श्री अरविंद श्रीवास्तव तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिक उपस्थित रहे।