इम्दादुल हसन कुरैशी उमरे के लिए मक्का व मदीना हुए रवाना

जबलपुर- दिनांक 27,28 जनवरी को उर्से हज़रत मसीहे मिल्लत दरबारे रब्बानी मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान जबलपुर में आयोजित उर्स की कॉन्फ्रेंस में जानाशीने मसीहे मिल्लत हज़रत सैय्यद अरशद रब्बानी सज्जादानशीन दरबारे रब्बानी की जानिब से ड्रा के जरिये जनाब इम्दादुल हसन कुरैशी को उमरा और मदीना शरीफ का बिल्कुल फ्री टिकट प्रदान किया गया था। आज दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को जनाब इम्दादुल हसन कुरैशी की मक्का शरीफ और मदीना शरीफ रवानगी के मौके पर दरबारे रब्बानी सज्जादानशीन दरबारे रब्बानी की सरपरस्ती में मसीहे मिल्लत उर्से कमेटी नफीस अहमद नायाब सेक्रेटरी, गुलाम गौस खान, एवं मेम्बरान वहीद मुहम्मद मालगुजार, मुहम्मद आलम, शाहिद अंसारी, सैय्यद शहजाद आली, मुहम्मद कफील अंसारी, मुहम्मद अशफाक अंसारी, राशिद खान एवं हसनी हुसैनी कमेटी के द्वारा इम्दादुल हसन कुरैशी को फूल-माला पहनाकर रवाना किया गया।