नरसिंहपुर

बकरी चोरी को लेकर की गई बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश

पुलिसकर्मियों को पुरुष्कृत करने की घोषणा। 

नरसिंहपुर/ग्राम बचई करहैया निवासी बिशाल खा पिता भद्दे खाँ उम्र 65 साल की हत्या दिनांक 23/ 09/2019 को बचई के जंगलों में बकरी चराने के दौरान कर दी गई थी। उक्त घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ गुरुकरण सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश तिवारी एवं एसडीओपी गोटेगांव पी एस वालरे द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। एवं विवेचना अधिकारी एवं थाना प्रभारी को गंभीरता से जांच करने हेतु  निर्देशित किया गया। एक गठित की गई। उक्त गठित टीम ने आरोपियों को जिसमे आरोपी 1. मनोज उर्फ मुल्ला पिता लाल सिंह निवासी बाबरिया थाना मुंगवानी 2. दुर्गेश पिता अशोक प्रजापति निवासी बचई थाना मुंगवानी 3. गौरव उर्फ गुल्लू पिता कमल सिंह मेहरा निवासी बचई 4. सुजीत पिता तोपसिंह राजपूत निवासी  बचई 5. सोनू पिता तेजिलाल रैकवार निवासी बचई 6. नवीन पिता संतोष बर्मन तिलक वार्ड नरसिंहपुर 7. अजीम खान पिता अमीन खान निवासी शांति नगर थाना स्टेशन गंज नरसिंहपुर 8. लखन राजपूत पिता लालसिंह राजपूत निवासी संजय वार्ड नरसिंहपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गहन पूछताछ में आरोपियों ने कबूला की हत्या बकरियों की लूट के कारण की गई थी।
आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ़्तारी करने में थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजय सनकत, थाना प्रभारी मुंगवानी शिवमंगल सिंह राठौर , उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक राजेन्द्र पटेल, आरक्षक अनुराग कौरव, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे , आरक्षक सौरभ पटेल, आरक्षक देवदत्त दुबे एवं आरक्षक राकेश की मुख्य भूमिका रही।
आमानाले जंगल में बकरी चोरी में हुई बुज़ुर्ग की हत्या में शामिल लोगों को पकड़े जाने को एवं हत्या का पर्दाफाश किये जाने को लेकर ज़िला वक़्फ़ कमेटी के अध्यक्ष हुसैन पठान ने  पुलिस कर्मियों को पुरुष्कृत करने की घोषणा की है

Tags

Related Articles

Back to top button
Close