भोपाल

इंतजार खत्म म.प्र में मानसून ने दी दस्तक

48 घंटे में भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश भर में होगी बारिश

भोपाल– लंबे इंतजार के बाद सोमवार को आखिर मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दे ही दी। 48 घंटे बाद भोपाल में इसका असर दिखाई देना शुरू हो जाएगा। मंडला, छिंदवाड़ा के रास्ते मानसून मध्यप्रदेश पहुंचा है। खंडवा में भी पिछले 3 दिनों में अच्छी बारिश की शुरुआत हो गई है। 3 दिन लगातार बारिश के बाद सोमवार को मौसम विभाग ने म.प्र में मानसून की आमदगी की घोषणा कर दी। मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि सोमवार सुबह से मानसून की बारिश हो रही है। शाम तक बालाघाट सहित महाकौशल और मालवा की कुछ क्षेत्र में बारिश हुई। वहीं अगले 48 घंटे में रतलाम, झाबुआ अलीराजपुर, धार, बड़वानी, उज्जैन, आगर, इंदौर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान इंदौर, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर भी बारिश हुई। मंडला, बालाघाट जिले सहित आसपास के इलाकों में पिछले तीन दिन में 3 सेमी से ज्यादा बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार मानसून और आगे बढ़ गया है। यह सोमवार को मध्य महाराष्ट्र का कुछ हिस्से मराठवाड़ा का अधिकांश हिस्से और विदर्भ के कुछ भाग तथा उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में आगे बढ़ा है। अगले 24 घंटों में मानसून की अरब सागर ब्रांच भी म.प्र पहुंच जाएगी, जिससे दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम म.प्र के इलाके तरबतर हो सकते हैं।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close