प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में जानिए इंश्योरेंस कवर से लेकर हेल्पलाइन नंबर तक सब कुछ

नई दिल्ली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) को आयुष्मान भारत या नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन (एबी-एनएचपीएम) के नाम से भी जाना जाता है। देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की यह एक बड़ी स्कीम है, जो कि एक हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है।
यह सरकार द्वारा समर्थित एक खास स्कीम है जिसमें देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाता है। इसकी मदद से लाभार्थी छोटे और बड़े सभी तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। इस योजना का फायदा अब तक लाखों लोग उठा चुके हैं।
सोशियो इकोनॉमी कॉस्ट सेंसस (एसईसीसी) डेटा की माने तो यह स्कीम देश करोड़ों गरीबों, वंचित ग्रामीण परिवारों और शहरी श्रमिक परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करती है। इस योजना में बीमारी की स्थिति में अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चों को शामिल किया जाता है। इसमें सभी तरह की मेडिकल जांच, ऑपरेशन और इलाज का खर्चा शामिल होता है।