नरसिंहपुर

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश पर युवा संवाद आयोजित

नरसिंहपुर/नरसिंहपुर केसरी- पशुपालन एवं डेयरी विभाग नरसिंहपुर द्वारा मध्यप्रदेष शासन की नवीन योजना आत्मनिर्भर मध्यप्रदेष रोड मेप 2023 केम्पेन के अन्तर्गत एम. आई. एम. टी. कालेज नरसिहंपुर में छात्र- छात्राओं को योजना की जानकारी और क्रियान्वयन हेतु युवा संवाद का आयोजन किया गया। युवा संवाद में पषु पालन एवं डेयरी विभाग नरसिंहपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पी के शर्मा के मुख्य आतिथ्य, प्राचार्य डॉ अषोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता और विषय विषेषज्ञ टीम से डॉ नितिन किरार, डॉ आर के बम्हनेले तथा डॉ प्रगति पटेल की उपस्थिति में किया गया। डॉ पी के शर्मा ने मध्यप्रदेष शासन की आत्मनिर्भर परिकल्पना को विस्तार से समझाते हुए छात्र – छात्राओं को डेयरी फार्मिग विषय की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ गर्ग ने नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत व्यवसायिक पाठ्यक्रम में पषुपालन एवं डेयरी की महति भूमिका निरूपित करते हुए इसे युवाओं हेतु रोजगारोन्मुखी विषय बताया। डॉ. किरार ने रेबिट फार्मिग विषय पर अपना उदबोधन दिया। डॉ आर के बम्हनेले ने बकरी पालन एवं डाग फार्मिग विषय पर अपने उदगार प्रकट किये डॉ प्रगति पटेल ने पोल्ट्री, मिक्सड एवं एकीकृत फर्मिग सहित वेस्ट मेनेजमेंट विषय से छात्र छात्राओं को परिचित कराया । पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से विषेषज्ञों की टीम ने पषुपालन एवं डेयरी हेतु शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन समस्याओं और समाधान का वर्णन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार मेजर पराग नेमा द्वारा किया गया। युवा संवाद में उपप्राचार्य डॉ एस एन राव , सहायक प्राध्यापक श्रीमती माधुरी पटवा, उदयराज जाट , हेमराज सेन तथा श्रीमती रोहणी पुरोहित एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति रहीें।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close