Breaking Newsदेश
अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर ग्राम कौड़हा रेहुवाखास में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री भारती ने कहा कि यह सही है कि किसी भी नामचीन भवन के निर्माण में अपना खून पसीना एक कर देने वाले श्रमिक का नाम उसकी दीवारों पर नहीं लिखा जाता है, लेकिन इससे श्रमिक के महत्व को नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उत्पादन की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी श्रमिक की हर समय और हर मंच पर उचित सम्मान होने से जहाॅ उसकी कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होगी तो इससे उसके नियोजक को भी लाभ होगा। श्री भारती ने श्रमिकों को अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए उनका आहवान्ह किया कि विधिक रूप से साक्षर हों जिससे अज्ञानता के कारण किसी भी स्तर पर उनका शोषण न हो और वह अपने अधिकारों को प्राप्त करने में किसी दूसरे से पीछे न रह जायें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री भारती ने प्राधिकरण के अधीन संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान करते हुए श्रमिकों का आहवान्ह किया कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता, परामर्श के लिए अपने आवेदन-पत्र दे सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा तत्परता के साथ श्रमिकों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा। श्री भारती ने श्रमिकों का आहवान्ह किया कि विधिक रूप से साक्षर होकर अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और जब भी अपने अधिकारों की बात करें तो अपने कर्तव्यों को कतई नज़र अंदाज़ न करें, ऐसा करने से उनके सामने कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को यह भी बताया गया कि आगामी 13 जुलाई 2019 को सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। सभी वादकारीगण इस आयोजन का भरपूर लाभ उठायें।